Breaking News

लॉकडाउन 4.0 में जारी रहेगा उड़ानों पर प्रतिबंध

नयी दिल्ली , सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में भी नियमित यात्री विमान सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है।

गृह मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने की आज घोषणा की। इसका तीसरा चरण रविवार को समाप्त हो रहा था। मंत्रालय द्वारा जारी लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की नियमित यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। हालाँकि मालवाहक विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त यात्री उड़ानों का परिचालन जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि देश में 22 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और 25 मार्च से घरेलू उड़ानों का परिचालन बंद है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इसके लिए सर्कुलर जारी करेगा।