Breaking News

मार्बल साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स …

floor-cleaningघर को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे जरूरी है साफ-सफाई। भले ही आपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए एक से बढ़कर एक सामान रखा हो लेकिन अगर आपके घर का फर्श गंदा है तो कोई भी चीज खूबसूरत नहीं लगती। कई बार रोज सफाई न होने के कारण फर्श गंदा दिखने लगता है। गंदे फर्श से घर की खूबसूरती तो कम होती ही है साथ में कई बीमारियां होने की आंशका भी बढ़ जाती है। इसलिए घर के फर्श को साफ रखना बहुत जरूरी है। अगर आप चाहे तो ये उपाय अपनाकर अपने घर के फर्श को साफ रख सकते है।

1. सिरका लाइट कलर की टाइल्स जल्दी गंदी हो जाती है। अगर आपके घर में भी लाइट कलर की टाइल्स है तो सफाई करते समय पानी में 1 कप सिरका डाले और फिर सफाई करें। इससे आपके घर का फ्लोर चमक उठेगा।

2. अमोनिया एक बाल्टी में पानी लेकर उसमें 1 कप अमोनिया मिलाए। फिर इससे फ्लोर की सफाई करें।

3. नींबू नींबू का इस्तेमाल करके भी फर्श को साफ किया जा सकता है। फर्श की सफाई करते समय पानी में नींबू का रस डालें। इससे फर्श पर मौजूद सारे दाग साफ हो जाएंगे।

4. फैब्रिक सॉफ्टनर फैब्रिक सॉफ्टनर से भी आप अपने घर की सफाई कर सकते है लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपने सफाई ठीक से नहीं की तो जमीन पर इसके दाग बन जाएंगे।

5. गर्म पानी और साबुन फर्श को साफ करने के लिए एक बाल्टी में गर्म पानी और साबुन मिलाकर पोछा लगाएं। इससे फ्लोर चमक उठेगा।