Breaking News

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत का पहला फैमिली ई-स्कूटर इबलू फियो लॉन्च किया

नई दिल्ली, इबलू रेंज के इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर्स के निर्माता गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने आज भारत के पहले फैमिली ई-स्कूटर, इबलू फियो के लॉन्‍च की घोषणा की। यह भारत में ईवी टू-व्‍हीलर सेग्मेंट में कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है। इबलू फियो की प्री बुकिंग 15 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है। कंपनी इन स्कूटर्स की डिलिवरी देने की शुरुआत 23 अगस्त 2023 से शुरू करेगी।

यह स्कूटर सिंगल वैरिएंट में पेश किया जाएगा और इसका दाम 99,999 रुपये रखा जाएगा। इस समय कंपनी इबलू रोज़ी (ईवी थ्री-व्‍हीलर-एल5 एम) इबलू स्पिन और इबलू थ्रिल (ई-बाइसिकल) रेंज की पूरे देश में रिटेल में बिक्री कर रही है।

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ श्री हैदर खान ने लॉन्‍च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “इबलू फियो का निर्माण शुरू से ही कंपनी की रायपुर स्थित फैक्‍ट्री में किया गया है। ये सदाबहार डिजाइन का स्कूटर है और उपभोक्ताओं को आराम की बेहतरीन सवारी प्रदान करता है। इसके निर्माण में कंपनी का ध्यान पूरी तरह परिवार की जरूरतों को पूरा करने वाला स्कूटर बनाने पर रहा। इसमें उपभोक्ताओं को जबर्दस्त परफॉर्मेंस और सुरक्षा मिलती है। यह एक पैसा वसूल प्रोडक्‍ट होगा। ईवी टू-व्‍हीलर सेग्मेंट में प्रवेश कर, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत में अगली जेनरेशन की मोबिलिटी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता और मजबूत की है।”

उन्होंने कहा, “हम मौजूदा समय में अपने ईवी प्रॉडक्ट्स की बिक्री से बेहद उत्साहित हैं। देश भर में अपने मजबूत रिटेल नेटवर्क के साथ हम अपने उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। ईवी टू-व्‍हीलर सेग्मेंट ने भारत में पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमें पूरा विश्वास है कि इबलू फियो अगली पीढ़ी के उपभोक्ताओं और परिवारों की उम्मीदों और महत्वाकांक्षों को पूरा करने में सक्षम होगा।”

इबलू फियो की विशेषताएं:

परफॉर्मेंस :
इसमें 2.52 kW की ली-ऑयन बैटरी है, जो ज्यादा पावर के लिए 110 एनएम का जबर्दस्त टॉर्क उत्पन्न करती है।
इसमें राइडर अपनी ड्राइविंग स्टाइल के अनुसार इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर के तीन ड्राइविंग मोड्स में अपना पसंदीदा मोड सेट कर सकते हैं। यह ई-स्कूटर की विशेषताओं में चार चांद लगाता है।
यह परेशानी से मुक्‍त किसी भी यात्रा के लिए सिंगल चार्ज पर 110 किमी की सुविधाजनक रेंज देते है।
यह उपभोक्ताओं को आरामदायक ढंग से मीलों लंबे सफर के लिए 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है।
रिजनरेटिव ब्रेकिंग की खूबी बैटरी पर दबाव को कम करती है और ड्राइविंग रेंज को बढ़ाती है

आयाम:
इसकी लंबाई ठोस रूप से 1850 एमएम है, जिससे इबलू फियो वाहनों की भीड़ में अपनी जबरर्दस्त मौजूदगी दर्ज कराता है।
लंबे यात्रियों को गाड़ी चलाने की पूरी सुविधा देने के लिए इसकी ऊंचाई 1140 एमएम रखी गई है।
इसका 1345 एमएम का व्हीलबेस इसे पूरे परिवार को बेहतरीन तरीके से एडजस्ट करने वाला स्कूटर बनाता है।
ऊबड़-खाबड़ और ऊंची-नीची सड़कों पर ठोकर और धक्के लगने से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए इसमें 170 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस की सुविधा दी गई है।

एक्‍सटीरियर:
ये ई-स्कूटर आंखों को लुभाने वाले पांच आकर्षक रंगों में आता है, जिसमें सायन ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक वाइट जैसे रंग शामिल हैं।
यात्रियों को सुविधाजनक और गुणवत्ता वाली राइडिंग का अहसास देने के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और ड्यूल ट्यूब ट्विन शॉकर दिए गए हैं।
यात्रियों की बेहतर ढंग से सुरक्षा के लिए इसके अगले और पिछले भाग में सीबीएस डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
रात में आत्मविश्वास से भरपूर ड्राइविंग के लिए इसमें हाई-रेजोल्यूशन एएचओ एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं
साइड स्टैंड में सेंसर इंडिकेटर भी है
इसके अगले और पिछले भाग में आपस में बदलने योग्य 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

फीचर्स और सुविधाएं:
आरामजनक ढंग से यात्रा के लिए इसकी सीटों को बेहद कारीगरी से डिजाइन किया गया है।
यात्रा के दौरान दिशाओं का संकेत देने (नैविगेशन) के लिए इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिवटी भी है।
गैस सिलिंडर रखने के लिए इसमें एक विशाल चौड़ा फ्लोरबोर्ड है
यात्रा के दौरान सामान रखने की मुश्किल को आसान बनाने के लिए कन्‍वीनिएंस बॉक्स भी दिया गया है
इसके मोबाइल चार्जिंग पॉइंट से आप चलते-फिरते फोन को चार्ज कर सकते हैं
वाहन संबंधी सभी सूचनाएं प्रदान करने के लिए इसमें 7.4 इंच के डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले की सुविधा दी गई है। इसमें सर्विस अलर्ट, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नैविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, मोड्स डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी एसओसी इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर, मोटर फॉल्ट सेंसर, बाटरी अलर्ट और हेलमेट इंडिकेटर जैसी सभी जरूरी सूचनाएं शामिल हैं।

चार्जिंग :
60 V की क्षमता का होम चार्जर पेश किया जाता है
चार्जिंग का समय – 5 घंटे, 25 मिनट

रिपोर्टर-आभा यादव