चोरी हुआ वर्ल्ड फेमस सोने का टॉयलेट….

लंदन, ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर स्थित ब्लेनहेम पैलेस की आर्ट प्रदर्शनी में रखे गये 18 कैरेट सोने से निर्मित ‘अमेरिका’ नाम के बेशकीमती टॉयलेट को चोरों ने चुरा लिया है।

थेम्स वैली पुलिस ने शनिवार को बताया कि आज सुबह चार बजकर 57 मिनट पर हमें टाॅयलेट चोरी होने की सूचना मिली ।

इटली के कलाकार मौरीजियो कैटलान ने ऑक्सफोर्डशायर स्थित ब्लेनहेम पैलेस की आर्ट प्रदर्शनी में इस टॉयलेट को रखा था।

प्रदर्शनी को गुरुवार को आम लोगों के लिए खोला गया था और टॉयलेट की कीमत 35.5 करोड़ रुपये बतायी गयी है।