अब मथुरा में हेलीकाॅप्टर से करिये, सकेंगे गोवर्धन परिक्रमा
July 9, 2019
मथुरा, उत्तर प्रदेश मथुरा में मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध मुड़िया पूनो मेंले में इस बार श्रद्धालु हेलीकाॅप्टर से गोवर्धन की परिक्रमा कर सकेंगे जबकि पिछले साल सिविल एविएशन से अनुमति नहीं मिलने के कारण यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी थी।
यह जानकारी देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा ने आज बताया कि इस परिक्रमा के लिए डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से अनुमति मिल गई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध जिला प्रशासन से औपचारिकता पूरा करा ली गई है। इस बार हेलीकाॅप्टर परिक्रमा की सुविधा 13 से 16 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में मुड़िया पूनो मेले में पहली बार हेलीकाॅप्टर से गोवर्धन की परिक्रमा शुरू कराई गई थी तथा एक दिन में अधिकतम 17 चक्कर लगे थे, लेकिन 2018 में सिविल एविएशन से अनुमति न मिलने के कारण हेलीकाॅप्टर परिक्रमा की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी थी।
श्री शर्मा का कहना है कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो पैदल गिरिराज जी की सप्तकोसी परिक्रमा नहीं कर सकते हैं वे हेलीकाॅप्टर से परिक्रमा कर सकेंगे। यही नहीं देशी और विदेशी पर्यटक भी सप्तकोसी परिक्रमा के साथ गोवर्धन के प्राकृतिक सौदर्य एवं हरीतिमा का लुत्फ भी उठा सकेगें।