उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये बड़ी खुशखबरी, मिलेगी मुफ्त बिजली
March 1, 2020
मिर्जापुर , उत्तर प्रदेश में भी अब किसानों को मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम चल रहा है।
प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने शनिवार को इसके संकेत दिए।
उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली देने पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है।
यदि सबकुछ ठीक रहा तो इसकी घोषणा शीघ्र हो सकती है।
उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अदलहाट में एक सहकारी समिति में आयोजित किसानों की गोष्ठी में बताया कि लघु एवं सीमान्त कृषकों को
मुफ्त बिजली की सौगात योगी सरकार जल्द देने पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हालत सुधारने को कटिबद्ध है।
किसानों की आय दुगना करने के लिए कई लाभकारी कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को बीज खाद और पानी मुहैया कराने के लिए प्रयास जारी हैं।
Great news for farmers in Uttar Pradesh will get free electricity 2020-03-01