Breaking News

हैप्पीनेस्ट आवासीय परियोजना शुरू, पहले ही आगये इतने आवेदन

मुंबई,   मुंबई से सटे ठाणे जिला के कल्याण में महिन्द्रा हैप्पीनेस्ट डेवलपर्स लिमिटेड ने कम कीमत की ष्महिन्द्रा हैप्पीनेस्ट आवासीय परियोजना हाल ही में  की है।

महिन्द्रा हैप्पीनेस्ट डेवलपर्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद सुब्रमणियन ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि कल्याण में भिवंडी.कल्याण कोरिडोर पर नौ एकड़ जमीन पर एक और दो कमरों के शयन कक्ष वाले फ्लैट बनाया जायेगा जिसकी कीमत 29़ 95 लाख रुपये से ले कर 55़ 70 लाख रुपये के बीच होगी। यहां पर 7, 14 और 22 मंजिला इमारतें बनायी जायेंगी जिसमें कुल 1241 घर होंगे।

उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, जीवन और शहरीकरण के लिए पर्यावरण के अनुकूल घर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस परियोजना में स्वास्थ्य और खेलकूद संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को शुरू करने के पहले ही सप्ताह में 500 घरों के लिए आवेदन आये हैं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना तीन चरणों में पूरी होगी और पहला चरण वर्ष 2023 में पूरा किया जायेगा।