प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मुठ्ठीगंज क्षेत्र में बुधवार को अचानक दुकान में आग लगने से रजाई गद्दे जलकर राख हो गये और एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुठ्ठीगंज क्षेत्र के बलुआघाट चौराहे के निकट केसरवानी मार्केंट की दूसरी मंजिल पर रामअवतार साहू का आवास है। नीचे दुकान में रजाई गद्दे का काम होता है। नीचे गैस रिफलिंग का काम होता है। सुबह अचानक रखी रूई में आग लगने से उसकी चपेट में तैयार रजाई गद्दे जलने लगे। आग की लपट दूसरे कमरे में पहुंच गयी जहां पहले से रखा छोटा सिलेंडर चपेट में आने से ब्लास्ट कर गया।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति आग से झुलस गया है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आशंका व्यक्ति की है कि शाटसर्किट से किसी प्रकार चिंगारी रूई के संपर्क में आ गयी जिससे दुर्घटना घटी। किसी प्रकार जनहानि की सूचना नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि अग्निशमन की एक गाड़ी ने करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। उन्होने बताया कि तत्काल क्षति का आंकलन नहीं लगाया जा सका।