आईआईटी दिल्ली का हीरक जयंती समारोह कल, उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

नयी दिल्ली, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईटी), दिल्ली अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को हीरक जयंती समारोह का आयोजन कर रहा है जिसका उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उद्घाटन करेंगे।

श्री नायडू इस मौके पर समारोह को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सम्बोधित करेंगे। उनका भाषण फेसबुक और ट्विटर पर लाइव सुना जा सकेगा। समारोह को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी सम्बोधित करेंगे।

श्री नायडू आईआईटी दिल्ली की” हीरक जयंती ” पर “विशेष लोगो”का अनावरण करेंगे और हीरक जयंती के मौके पर प्रकाशित दस्तावेज का लोकार्पण भी करेंगे ।

दो सत्रों में होने वाले इस समारोह के दूसरे चरण में आईआईटी दिल्ली के पूर्व निदेशक भाग लेंगे और वह चर्चा में हिस्सा लेंगे। समारोह में आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर रामगोपाल भी वक्तव्य देंगे।

गौरतलब है कि कोविड 19 के दौरान आईआईटी दिल्ली ने अनेक कार्यक्रम किये और उपकरण बनाये।