फिल्म निर्देशक इम्तियाज़ अली को, पुर्तगाल सरकार करेगी सम्मानित
July 10, 2019
नयी दिल्ली, फिल्मकार इम्तियाज़ अली को अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए पुर्तगाल को चुनने के लिए और देश का प्रचार करने के लिए वहां की सरकार सम्मानित करेगी।
‘विज़िट पुर्तगाल’ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुर्तगाल के पर्यटन मंत्री अली को ‘टूरिस्टिक मेडल ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से नवाज़ेंगे।निदेशक की साल 2017 में आई शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का ज्यादातर हिस्सा पुर्तगाल में फिल्माया गया था।
फिल्म के गानों में पुर्तगाल का संगीत भी था। फिल्म के दो गाने पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन, सिंतरा और अन्य जगहों पर फिल्माया गया। विज्ञप्ति के मुताबिक, अली के अपनी फिल्म में पुर्तगाल को दिखाने के बाद, बॉलीवुड के कई फिल्मकारों ने उनकी राह पकड़ी।