बैंक में हुई 15 लाख की मामले में, प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
November 17, 2019
जौनपुर, बैंक में हुई 15 लाख की लूट को गंभीरता से लेते हुए डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी निरीक्षक समेत चार
पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में जौंनपुर के पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि ने एक्सिस बैंक की मछलीशहर शाखा में हुई 15 लाख की लूट को गंभीरता से लेते
हुए डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी टाप-10 अपराधियों की निगरानी में लापरवाही बरतने,
एक्सिस बैंक की सुरक्षा ड्यूटी न लगाने, और शनिवार को दिन दहाड़े बैंक लूट की घटना को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने बताया कि बैंक लूट की घटना के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मछलीशहर के प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह ,
उप निरीक्षक रोहित मिश्रा, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र राय और विजय प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।
उन्होंने बताया कि निरीक्षक पंकज पांडेय को मछलीशहर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया हैं ।
उन्होंने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।
#suspend #police 2019-11-17