केंद्रीय जांच एजेंसी के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने सैंटियागो ;चिली में चल रहे 88वें इंटरपोल महासभा में शुक्रवार को अपने भाषण के दौरान 2022 में भारत की उम्मीदवारी का प्रस्ताव दिया था। सभी देशों ने भारी बहुमत से भारत की मेजबानी के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
सीबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक इंटरपोल के महासचिव जर्गेन स्टॉक के अगस्त में भारत दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संदर्भ में उनको एक प्रस्ताव सौंपा था।
गौरतलब है कि इंटरपोल में भारत समेत 194 सदस्य देश हैं। इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है। इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस आयोग के तौर पर 1923 में हुई थी। साल 1949 में भारत इसका सदस्य बना। इस साल हुई महासभा का समापन कल चिली में हुआ।