Breaking News

ईरान का मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के दो सदस्यों की मौत

तेहरान , ईरान का एक मालवाहक जहाज गुरूवार रात इराकी तट पर डूब गया। ईरानी बंदरगाह और समुद्री संगठन (पीएमओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

तेहरान टाइम्स ने ईरान के बुशहर प्रांत के पोर्ट्स एंड मैरीटाइम विभाग के महानिदेशक नौरोला असदी के हवाले से कहा, “जहाज, मंगलवार को इराक में उम्म कस्र बंदरगाह से ईरान के दक्षिण पश्चिम में स्थित खुर्रमशहर के लिए रवाना हुआ था और खोर अब्दुल्ला समुद्री नहर में कल रात डूब गया।”
पीएमओ के निदेशक नादेर पसांदेह ने कहा कि इस घटना में चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई, चार को बचा लिया गया तथा कुछ अन्य लापता हैं।
उन्होंने कहा कि चालक दल के लापता सदस्यों की तलाश जारी है।