Breaking News

जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, नौ छात्रों को 100 परसंटाइल

नयी दिल्ली,  मानव संसाधन मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य के घोषित नतीजे के मुताबिक नौ छात्रों को 100 परसंटाइल मिला है।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वालों में दिल्ली के निशांत अग्रवाल, गुजरात के निसर्ग चड्ढा, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, आंध्र प्रदेश के जीतेंद्र और तथवर्ती विष्णु श्री साइ शंकर, राजस्थान के अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी एवं तेलंगाना के रोंगला अरुण सिद्धार्थ और चागरी कौशल कुमार रेड्डी शामिल हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 8.69 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 6.04 लाख पुरुष, 2.64 लाख महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर प्रतिभागी थे। यह परीक्षा सात से नौ जनवरी के बीच तीन पालियों में कराई गई।

उल्लेखनीय है कि देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मुख्य परीक्षा कराई जाती है जबकि आईआईटी में प्रवेश लिए इच्छुक छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। जेईई एडवांड की परीक्षा देने के लिए जेईई मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।