Breaking News

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां अस्वस्थ, अस्पताल में हुये भर्ती

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां श्रीमती माधवी राजे सिंधिया अस्वस्थ हैं और उन्हें दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार अस्पताल में उनकी जांच की जा रही है। डॉक्टरों ने अभी उनके रोग के बारे में कुछ नहीं बताया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

मीडिया रिपोर्टों में उनके कोरोना संक्रमित होने की बात कही गयी है लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

श्री सिंधिया 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों में मध्य प्रदेश से भाजपा के उम्मीदवार हैं।