मुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार, कपिल शर्मा के शो को होस्ट करना चाहते हैं।कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर अक्षय अपनी फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
अक्षय ने इस शो के दौरान बताया कि कैसे वे कपिल की जगह इस शो को होस्ट करना चाहते हैं। कपिल से पहले अक्षय इस शो की शुरुआत में दिखाई दिए। अक्षय को देखकर जज अर्चना पूरन सिंह हैरान दिखीं और उनसे कपिल के बारे में पूछा। इस पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि मैं इस शो पर कई बार आ चुका हूं तो इस हिसाब से मेरा हक बनता है कि कपिल के शो को मैं होस्ट करने लग जाऊं।
कपिल के शो में अक्षय के अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी शिरकत की थी। गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म दो कपल की कहानी है। फिल्म में सरोगेसी एक अहम मुद्दा होगा। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।