Breaking News

लेडी सिंघम का बड़ा कारनामा, गंदा धंधा करने वाला गिरोह पकड़ा

लखनऊ, औद्योगिक नगरी कानपुर की लेडी सिंघम ने बड़ा कारनामा करते हुये,  गंदा धंधा करने वाला गिरोह पकड़ा है।

कानपुर की किदवई नगर की तेजतर्रार चौकी इंचार्ज ललिता चौहान एकबार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होने चोरी व लूटे गये मोबाइल सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने वाले धंधेबाजों को पकड़ा है।

अपने अधीनस्थों के साथ  वाहन चेकिंग कर रही चौकी इंचार्ज ललिता चौहान ने मोटरसाइकिल से आते हुए दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया । लेकिन वे रुके नहीं और भागने लगे, जिनको लेडी सिंघम ने दौड़ाकर पकड़ा। जिनके पास से दस लूटे गए मोबाइल बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने में बदमाशों ने कबूला कि वे लोग चोरी व लूट के मोबाइल सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचते हैं। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कासिम खान पुत्र मोहम्मद शमीम, अकबर खान पुत्र नजीर खान दोनों कच्ची बस्ती गोवर्धन पुरवा निवासी हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में किदवई नगर चौकी इंचार्ज ललिता चौहान, उप निरीक्षक राम बिहारी पांडे थाना किदवई नगर, कांस्टेबल इमरान सिद्दीकी आदि लोग शामिल रहे। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि लूट और छीने गए मोबाइल सस्ते दामों में खरीदकर वे लोग ऊंचे दामों पर बेचते थे और उससे अपने शौक पूरे करते थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर उच्चाधिकारियों द्वारा चौकी इंचार्ज ललिता चौहान  समेत पुलिस बल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।