मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर, लालू प्रसाद यादव और ललिता देवी को मिला बड़ा तोहफा
May 21, 2019
चतरा, इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में इजाफा करने के उद्देश्य से झारखंड में चतरा जिला प्रशासन अपनी अनोखी पहल के तहत दो भाग्यशाली मतदाताओं लालू प्रसाद यादव और ललिता देवी को गोवा की सैर कराएगा।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिला प्रशासन ने अनोखा आफर दिया था, जिसमें कि मतदाताओं को तीन दिन की गोवा का सैर कराना शामिल था। इसीका परिणाम है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चतरा संसदीय क्षेत्र के मतदान में करीब साढ़े दस फीसदी का इजाफा हुआ और इस मामले में चतरा लोकसभा क्षेत्र झारखंड में प्रथम स्थान पर रहा।
जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने आज यहां मतदाता सम्मान समारोह में दो भाग्यशाली मतदाता जिले में लावालौंग प्रखंड के रिमी गांव की ललिता देवी और ईटखोरी प्रखंड के करनी गांव के लालू प्रसाद यादव को सम्मानित किया। इन दोनों विजेताओं के गोवा भ्रमण के लिए मुफ्त हवाई टिकट और रहने.खाने का खर्च भी जिला प्रशासन द्वारा उठाया जाएगा। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया गया।
सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिये सघन जागरूकता अभियान चलाया गया और पूरी टीम ने काफी मेहनत से काम किया है। इसीका परिणाम है कि पूरे राज्य में मतदान में सबसे अधिक बढ़ोतरी चतरा संसदीय क्षेत्र में हुयी है।