इलाहाबाद , उत्तर प्रदेश में तबादलो का दौर चल रहा है इसी कड़ी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश भर में न्यायिक अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इसमें अपर जिला सत्र न्यायाधीशों के अलावा विशेष न्यायाधीश शामिल हैं। इसमें करीब 200 से अधिक न्यायिक अफसर तबादले हुए हैं। हाईकोर्ट के सब रजिस्ट्रार अतुल श्रीवास्तव की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंघल को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आगरा से प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आगरा, अशोक कुमार यादव-प्रथम, को स्पेशल जज/अपर जिला और सत्र न्यायाधीश आगरा को आगरा में ही द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश/ स्पेशल जज आगरा, राम नरेश मौर्य को स्पेशल जज/अपर जिला और सत्र न्यायाधीश आगरा से तृतीय अपर जिला और सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज आगरा, न्यायमूर्ति विवेक को स्पेशल जज/अपर जिला और सत्र न्यायाधीश आगरा से चतुर्थ अपर जिला और सत्र न्यायाधीश/ स्पेशल जज आगरा, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव-तृतीय को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश आगरा से पंचम अपर जिला और सत्र न्यायाधीश आगरा, सीताराम निगम को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश अलीगढ़ से द्वितीय अपर जिला और सत्र न्यायाधीश अलीगढ़, सुरेंद्र सिंह-द्वितीय को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अलीगढ़ को तृतीय अपर जिला और सत्र न्यायाधीश अलीगढ़, संजय कुमार-सप्तम को स्पेशल जज/अपर जिला और सत्र न्यायाधीश अलीगढ़ से चतुर्थ अपर जिला और सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज अलीगढ़, बद्री विशाल पांडेय को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद से अष्टम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद, किरन पाल सिंह को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद से नवम अपर जिला और सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद, पवन कुमार तिवारी को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद से दशम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद बनाया गया है।
Back to top button