आईपीएल-13 में चल रहा है लेग स्पिनरों का जादू

दुबई, विदेशी जमीन पर चल रहा आईपीएल इस बार लेग स्पिनरों को खासा रास आ रहा है और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन मैदानों पर हो रहे मुकाबलों में लेग स्पिनरों का जादू चल रहा है।

आईपीएल 13 के मुकाबले इस बार यूएई के तीन मैदानों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में आयोजित हो रहे हैं। टूर्नामेंट में अबतक स्पिन विभाग में लेग स्पिनर ही छाए हुए हैं जबकि इनके मुकाबले ऑफ स्पिनर, लेफ्ट आर्म स्पिनर और चाइनामैन गेंदबाज काफी पीछे छूट गए हैं।

टूर्नामेंट के अब तक के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तीन मैचों में पांच विकेट लेकर स्पिन विभाग में सबसे आगे चल रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने दो मैचों में चार विकेट और राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने तीन मैचों में चार विकेट लिए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने तीन मैचों में चार विकेट हासिल किए हैं। राशिद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी टीम की पहली जीत में चार ओवर की घातक गेंदबाजी में 14 रन पर तीन विकेट लिए थे। पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने तीन-तीन मैचों में चार-चार विकेट लिए हैं।