लखनऊ की दुर्दशा को लेकर, हाईकोर्ट का रुख हुआ सख्त, दिये ये आदेश

लखनऊ,  इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शहर की साफ-सफाई एवं कूड़ा मुक्त किये जाने के मामले में नगर निगम सहित लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद और अन्य संबंधित विभागों के आला अफसरों के द्वारा पेश रिपोर्ट पर अंसतोष जताते हुए फिर से कड़ा रुख अपनाया है ।

चिकन खाने से हुई एक व्यक्ति की मौत

न्यायालय ने कहा कि सभी विभागों के अफसर फिर से स्पष्ट करे कि कितने ठेकेदार, एनजीओ और कर्मचारियों को सफाई का काम दिया गया ।अदालत ने कहा कि आम जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग मिलने पर बहुत सख्त कदम उठाया जाएगा । इसी के बावत न्यायालय ने सभी विभागों से फिर से विस्तृत हलफनामें मांगे है ।

पहले गर्भवती लड़की की हत्या, फिर गर्भ से इस तरह से निकाला बच्चा

न्यायमूर्ति मुनीस्वर नाथ भंडारी और न्यायमूर्ति सौरभ लावानिया की पीठ ने नगर निगम की ओर से दायर याचिका पर स्वयमेव संज्ञान लेकर दर्ज याचिका पर सोमवार को यह आदेश दिए । अदालत ने एक अन्य याचिका को भी साथ मे सूचीबद्ध किया है याची की ओर से आरोप लगाए गए कि लखनऊ शहर में जगह.जगह कूड़ा इक्टठा करने से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है ।

चूर चूर नान पर कोर्ट ने दिया ये फैसला,जानिए पूरा मामला….

शहर में धड्डल्ले से पाॅलीथीन का प्रयोग हो रहा है । पाॅलीथीन के रोकने का शासनादेश ठंडे बस्ते में चला गया है । पॉलीथीन कूड़ा कचरा बढ़ा रही है । नालो एवं नालियों में सफाई नहीं की जा रही है । नालो से निकला कचरा सड़को पर ढेर लगा है । छुट्टा जानवर सड़को पर है । पूरे शहर में अतिक्रमण से जाम की स्थिति है । अदालत में सुनवाई के समय नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों की के रिपोर्ट पर संतुष्टि जाहिर नही की । अदालत ने कहा कि लखनऊ में कोई सफाई नहीं है जगह.जगह कूड़ा सडको पर बिखरा पड़ा है तथा ढ़ेर लगे है ।

इस तारीख से नहीं मिलेगा पेट्रोल,जानिए क्यों….

अदालत ने कहा कि ऐसा लगता है कि महज कुछ लोगों और ठेकेदारो को लाभ देने के लिए केवल कागजों पर कार्रवाई दिखाई जा रही है । अदालत ने नगर आयुक्त से पूछा कि सलाना कितना बजट आता है इस पर बताया कि बारह सौ करोड़ का बजट आता है । न्यायालय ने सख्त लहजे में कहा कि इस बजट का उपयोग आम जनता के लये होना चाहिये । कहा कि महज ठेकेदारो को लाभ देने के लिए इसका उपयोग न किया जाए ।

यूपी में निकली हजारों पदों पर भर्तियां,जल्द करें आवेदन…

यह भी कहा कि हर विभाग में ठेकेदारो और चहेतो को लाभ देने संबंधी भ्रष्टाचार बन्द होना चाहिए । अदालत ने नगर निगम सहित अन्य विभागों के साथ-साथ लखनऊ के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिए है कि शहर की गंदगी अतिक्रमण ए छुट्टा जानवरो एवं साड़ों के बावत अपनी भूमिका निभाएंगे।

मात्र 850 रुपये में अपने दुश्मन के साथ कर सकतें है ये काम….

अदालत ने कहा कि सड़कों को खोदाई एवं नालो की सफाई के बाद कचरे को तत्काल हटाया जाय । पॉलिथीन पर रोक के बावजूद भी प्रयोग हो रहा है इसपर अदालत ने नाराजगी जाहिर की। अदालत ने जिला प्रशासन से भी कहा कि तत्काल अवैध पाॅलीथीन की बिक्री पर रोक लगाए और इसके लिए शासनादेश का कड़ाई से पालन कराया जाए । मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी ।

खेसारी लाल यादव ने सपना चौधरी के साथ किया ये काम,वीडियो हुआ वायरल..

रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी,जल्द करें आवेदन…

दुनिया के सबसे बड़े इस देश के नोट पर छपी है गणेश जी की फोटो

महिला खा रही थी ये जिंदा जीव, जैसे ही लिया मुंह में फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो

अपने चेहरे पर कॉकरोच रखकर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं लोग,वजह जानकर रह जाएंगे हैरान..

बिना शादी के ही पिता बनने जा रहे हैं सलमान खान….

Related Articles

Back to top button