Breaking News

शुरू हो गया है चंद्र ग्रहण, सावधानी बरतें नही करें ये सारे काम

नई दिल्ली,  चंद्र ग्रहण शुरू हो गया है. यह ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू हुआ यह ग्रहण, 6 जून की सुबह 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा. जिसकी अवधि 3 घंटे 18 मिनट की होगी.  

ग्रहण काल के दौरान खाना-पीना नहीं चाहिए. इस समय कोई भी शुभ कार्य नही करना चाहिये. मंदिर या घर में बने मंदिर में भी भगवान के पट बंद कर दिये जातें है. सूतक लगने के बाद से ही गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि ग्रहण काल के दौरान नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती हैं, जिसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है.


ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करने की मान्यता है. ग्रहण काल की सूतक से पहले ही खाने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते रख देना चाहिए. ग्रहण के बाद स्नान कर पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए.