नई दिल्ली, दिल्ली के कनॉट प्लेस की प्रसिद्ध रीगल बिल्डिंग में विश्व के सबसे प्रसिद्ध वैक्स आकर्षण मैडम तुसाद ने पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांज के वैक्स फिगर का अनावरण किया.
फिल्म उड़ता पंजाब के साथ ही बॉलीवुड में शानदार शुरुआत करने वाले दिलजीत इस मौके पर काफी खुश नज़र आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खुशी को अपने फैंस के साथ साझा किया. दिलजीत ने अपने ट्वीट में लिखा कि पंजाब के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले दोसांझ ने मैडन तुसाद तक का सफर तय किया है. ये वैक्स स्टैचू उनके गाने ‘पुत्त जट्ट दा’ पर आधारित है.
दिलजीत इस समारोह में ब्लैक पगड़ी और ब्लैक टक्सिडो में पहुंचे थे. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने पहले भी लंदन के तुसाद म्यूज़ियम में जाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था. उन्होंने कहा, ‘वहां जाने के लिए लंबी लाइन लगी थी. मैं लंदन में एक दिन के लिए आया था तो मुझे टाइम नहीं मिल पाया था. मैंने इसके बाद दोबारा कोशिश की लेकिन मैं फिर नाकाम रहा. आप मेरे वैक्स स्टैचू की बात कर रहे हैं, मैंने तो मैडम तुसाद में घुसने की उम्मीद तक छोड़ दी थी.