डिजाइनर रेड फ्रॉक में दिखा मलाइका अरोड़ा खान का सेक्सी लुक
November 18, 2019
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर मलाइका अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। एक बार फिर उनका रेड हॉट लुक काफी वायरल हो रहा है। मलाइका इस लुक में बेहद हॉट और सेक्सी लग रही थीं।
हाल ही में मलाइका एक फिटनेस अवॉर्ड शो में मशहूर इटैलियन डिजाइनर Giambattista Valli की डिजाइन की हुई रेड कलर की शॉर्ट फ्रॉक में हॉट ऐंड सेक्सी नजर आयी। उन्होंने रेड कलर की नेट फैब्रिक वाली शॉर्ट फ्रॉक पहनी उस फ्रॉक के पीछे एक लॉन्ग ट्रेल था और उसमें नेक से अटैच्ड फ्रिल वाले स्लीव्स थे उनकी ड्रेस को जो सबसे ज्यादा हाइलाइट कर रहा था वो था उसका प्लंजिंग नेकलाइन लुक था। जो उन्हें ग्लैमरस दिखा रहा था।
मलाइका की यह फ्रॉक नी लेंथ से भी ऊपर की थी और अपने प्लंजिंग नेकलाइन को हाइलाइट करने के लिए मलाइका ने वाइट कलर के बीड्स का एक चोकर नेकलेस और उसके साथ मल्टीलेयर नेकलेस पहन रखा था। साथ में ब्लैक और ट्रांसपैरेंट हाई हील्स और डीप ब्राउन कलर की लिपस्टिक उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत दिख रहा था।