भारत लगातार चौथे टूर्नामेंट में नॉकआउट में बाहर हुआ
July 10, 2019
मैनचेस्टर, भारत आज न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर आईसीसी विश्वकप से बाहर हो गया और इसके साथ ही यह लगातार चौथा आईसीसी टूर्नामेंट है जिसमें भारत नॉकआउट दौर में बाहर हुआ है।
भारत 2013 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी जीतने के बाद आईसीसी के चार बड़े टूर्नामेंटों में नॉकआउट दौर में बाहर हुआ है। भारत 2015 के विश्वकप में सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा जहां उसे अॉस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया 2016 में ट्वंटी-20 विश्वकप में सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन उसे वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा।
भारत 2017 में चैंपियन्स ट्राफी में सभी मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंचा लेकिन फाइनल में उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। 2019 के विश्वकप में भारत ने लीग चरण में सात जीत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।