मायावती ने किया बड़ा खुलासा, बताया- किसने दिया वोट, किसने की दगाबाजी
March 24, 2018
लखनऊ, बीएसपी प्रमुख मायावती ने राज्यसभा चुनाव में समर्थन और दगेबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. राज्यसभा चुनाव में अपने इकलौते प्रत्याशी की हार के बाद मीडिया के सामने आई मायावती ने बीजेपी पर जमकर वार किया.
उन्होने बीएसपी को वोट और सपोर्ट देने पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों का धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि बीजेपी ने गठबंधन तोड़ने की साजिश की है लेकिन एसी कोई भी साजिश सफल होने वाली नही है. उन्होने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन अटूट है. साथ ही उन्होने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कुंडा के गुंडा राजा भैय्या पर भरोसा न करने की सलाह भी दे डाली है.
बीएसपी प्रमुख ने बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि हमें आरएलडी के विधायक का वोट नहीं मिला है. इनका वोट अवैध कराया गया है. जानबूझकर उस वोट को अवैध कराया गया. अब हमें आरएलडी के मामले में चिंतन की जरूरत है. उन्होने कहा कि जबकि आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह ने बसपा के समर्थन का वादा किया था.
मायावती ने कहा कि बीजेपी ने इन चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धनबल का इस्तेमाल किया है. बीजेपी ने इन चुनावों को निर्विरोध ना करवाने के लिए अपना एक प्रत्याशी उतारा ताकि विधायकों की खरीद फरोख्त और तोड़फोड़ की संभावना बढ़ जाए.
मायावती ने कहा कि केवल बीएसपी के एक विधायक ने दगाबाजी की है जो अपने व्यावसायिक स्वार्थ में आ गया. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग करने पर पार्टी ने उस विधायक को निलंबित कर दिया है. बसपा के उन्नाव पुरवा से विधायक अनिल सिंह ने एन वक्त पर पाला बदलकर बीजेपी को वोट दिया.
मायावती ने बताया कि बीजेपी के सहयोगी श्रीवेणी राम ने भी पहला वोट सपा और दूसरा बीजेपी को वोट दिया जिससे उनका वोट रिजेक्ट हो गया. उन्होने कहा कि बीजेपी के सहयोगी विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने अपनी अंतर आत्मा की आवाज और बीजेपी की दलित विरोधी नीति के खिलाफ बीएसपी को वोट दिया इसके लिए उनका शुक्रिया. यदि उन्हें परेशान किया गया तो हमारी पार्टी पीछे नहीं हटेगी और उनका साथ देगी.