लखनऊ,
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 26 विपक्षी दलों ने भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन -इंडिया का गठन किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने आज बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत में श्री खडगे ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन का मुकाबला एनडीए से होगा। बैठक के प्रस्तावों पर अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी । बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया जाएगा जिसके तहत लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। इन सदस्यों में से एक संयोजक का भी चुनाव किया जाएगा। गठबंधन के लिए अभियान की रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए दिल्ली में सचिवालय स्थापित किया जाएगा। बेंगलुरु में आज विपक्षी नेताओं की बैठक के दौरान उपस्थित नेताओं में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और लालू प्रसाद शामिल थे।