लखनऊ , उत्तर प्रदेश में दिन निकलते ही गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। आज भी लोग गर्मी से परेशान रहे । इससे पहले बुधवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद दिन भर उमस के चलते लोगों का बुरा हाल रहा था। अभी मौसम ऐसे ही बना रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिन से तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होने के साथ उमस में भी बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकली, परंतु आसमान में बादल छाने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। कुछ देर के लिए हुई बारिश ने उमस और बढ़ा दी। जिससे दिनभर लोगों का बुरा हाल रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। नौ अगस्त के बाद मध्यम बारिश से राहत मिलेगी। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता अधिकतम 79 व न्यूनतम 69 दर्ज की गई। हवा चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई।