Breaking News

मौसम के बदलते मिजाज के बीच मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी ?

नई दिल्ली, मौसम ने एकबार फिर करवट ली है। मौसम के बदलते मिजाज के बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है।

 मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि एक बार फिर देश के कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्व भारत, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आधा दर्जन से ज्यादा राज्‍यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ राज्‍य ऐसे हैं जहां पर मध्‍यम बारिश हो सकती है। देश के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बौछारें गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीरी और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की आशंका है। वहीं बिहार, झारखंड के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।