#MeToo-‘इंडियन आइडल 10’ से हटाए गए अनु मलिक, सेक्‍शुअल हैरेसमेंट के लगे थे 4 आरोप

नयी दिल्ली, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन सेट ने रविवार को संगीतकार अनु मलिक को सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के जूरी पैनल से हटाने की घोषणा की।

सेट ने एक बयान में कहा अनु मलिक अब इंडियन आइडल जूरी पैनल का हिस्सा नहीं है। यह शो अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा और इंडियन आइडल 10्र के लिए विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जूरी पैनल में शामिल होने के लिए भारतीय संगीत की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जायेागा।

गायिका सोना मोहपात्रा और स्वेता पंडित के अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद सेट ने यह फैसला लिया है। दो अन्य उभरती गायिकाओं ने भी अनु के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाये हैं। बॉलीवुड में इस समय कई अभिनेताओं पर  हैशटेग मी टू, तहत आरोप लग चुके हैं जिनमें अभिनेता नाना पाटेकर, अलोक नाथ, रजत कपूर. फिल्म निर्माता विकास बहल, साजिद खानए सुभाष घईए सुभाष कपूर और राजनेता एम. जे. अकबर भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button