नकली दूध बनाने की फैक्ट्रूी पर पड़ा छापा, फैक्ट्रूी सीज, मुकदमा दर्ज…


संडीला ( मानसिंह ), सहायक आयुक्त खाद्य और उपजिलाधिकारी संडीला के नेतृत्व मे एक टीम ने आज संडीला स्थित अभिषेक डेरी पर छापा मारा और भारी मात्रा मे नकली दूध व दूध बनाने का सामान पकड़ा।
सहायक आयुक्त खाद्य और उपजिलाधिकारी संडीला के नेतृत्व मे एक टीम ने प्रात: आज संडीला इंडस्ट्रियल एरिया मे स्थित जे -9 दुर्गा इंटरप्राइजेज पर छापा मारा। भारी मात्रा मे नकली दूध व दूध बनाने का सामान पाये जाने पर टीम ने फैक्ट्री को सीज कर, लाइसेंस निरस्त कर दिया। साथ ही एक टैंकर मे 16000 लीटर मिश्रित दूध व 11000 लीटर अन्य दूध भी बरामद किया। टीम ने दूध का नमूना भी लिया जिसे जांच हेतु भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक यथास्थिति बनाने के आदेश दिये गयें हैं।
इस संबंध मे अभीतक कोई गिरफ्तारी नही हुयी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी फरार हो गयें हैं। प्रशासन की लाख चुस्ती के बावजूद नकली दूध बनाने और दूध मे मिलावट की समस्या कम होने का नाम नही ले रही है। नकली दूध बनाने और दूध मे मिलावट करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हे अब शासन प्रशासन का डर भी नही रह गया है और पकड़े जाने पर भी वह बचने के लिये तथ्यों से छेड़छाड़ और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने से भी नही चूक रहें हैं।