Breaking News

अब महिला क्रिकेट की एक और बड़ी उपलब्धि, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने की पुष्टि

लंदन,  अब महिला क्रिकेट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी पुष्टि की है।

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला ट्वंटी-20 क्रिकेट खेला जा सकता है। वेस्ट इंडीज में महिला ट्वंटी-20 विश्व कप समाप्त होने के एक दिन बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुष्टि की है कि उसने 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए बोली दी है। आईसीसी ने यह बोली ईसीबी के सहयोग से दी है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि इस कदम से नए प्रशंसकों और महिलाओं को क्रिकेट में लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “ हम चाहते हैं कि क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में खेला जाए इससे युवा लडकियां इस खेल में आने के लिए प्रोत्साहित होंगी।”

दुनिया की प्रमुख महिला क्रिकेटरों इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने इस पहल का स्वागत किया है। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह एक बेहतरीन प्रस्ताव है और इससे दर्शकों की संख्या बढेगी। मुझे खुशी है कि हमें और मैच खेलने का मौका मिलेगा।”