पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति की शिखर वार्ता पर, पूर्व पीएम ने की ये टिप्पणी
October 17, 2019
मुंबई, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ सिर्फ “सतही मुद्दों” पर चर्चा की, लेकिन वह सीमा विवाद और कश्मीर के जैसे “तनावपूर्ण बिंदुओं” से बचकर निकल गए।
पूर्व प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी-शी के बीच हुई दूसरी “अनौपचारिक शिखर वार्ता” को खारिज करते हुए इसे “जुमलेवाली बातचीत” करार दिया।
मोदी और शी ने पिछले साल वुहान में हुई पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता की तर्ज पर पिछले सप्ताह दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता की थी। बताया गया है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश पर बातचीत हुई।
सिंह ने कहा, “इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सीमा और कश्मीर के बारे में चर्चा हुई या नहीं। ऐसा लगता है कि इस बारे में कोई बात नहीं हुई। तनावपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा नहीं हुई, सिर्फ सतही मुद्दों पर चर्चा की गई।”
उन्होंने कहा, “ये तो जुमले वाली बातचीत हुई, इसमें कोई ताप नहीं है।” पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “चीन के लोग बड़े चतुर होते हैं और वे जानते हैं कि भारत को किस तरह फिसलाया जा सकता है। भारतीय लोग भी समझते हैं कि चीन के साथ हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल रहा है।”