मुफ्त पेट्रोल लेने के बयान पर मोदी सरकार के मंत्री की हुयी खिंचाई, मांगी माफी
September 17, 2018
श्रीनगर, मुफ्त पेट्रोल लेने के बयान देने वाले और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से कोई परेशानी न होने की बात कहने वाले मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री की , खूब खिंचाई हुयी आखिर कार उन्होने अपनी गलती मान ली।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी कैबिनेट में समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के मुफ्त पेट्रोल लेने संबंधी बयान को लेकर रविवार को खिंचायी की।अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा – मै एक मंत्री हूं, मैं मुफ्त पेट्रोल लेता हूं। वास्तव में मिनिस्टर साहब , आप जो पेट्रोल ले रहे हैं, वह मुफ्त नहीं है। उसका भुगतान लोगों की मेहनत और करों के जरिए होता है। वे न केवल आपके मुफ्त पेट्रोल का भुगतान कर रहे हैं बल्कि वे कर भी दे रहे हैं जबकि आप किसी कर का भुगतान नहीं कर रहे।
अब्दुल्ला ने एक न्यूज रिपोर्ट के संदर्भ में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। न्यूज रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रेकिंग, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का मुझ पर असर नहीं, मैं एक मंत्री हूंए मुझे मुफ्त पेट्रोल मिलता है, लेकिन हां, जनता इससे पीड़ित है और सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतें नीचे लाने के प्रयास कर रही है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा। आयलशॉक।
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से कोई परेशानी न होने की बात कहने वाले अपने बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अफसोस जाहिर किया । उन्होंने कहा कि जनता की भावनाएं आहत करने का मेरा कोई इरादा नहीं था और मैं माफी मांगता हूं। रामदास अठावले ने शनिवार को जयपुर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह मंत्री हैं और उन्हें फोकट में पेट्रोल डीजल मिलता है, इसलिए उन्हें महंगे तेल से कोई परेशानी नहीं होती है।
लेकिन अब उन्होंने कहा, ‘मैं एक आम आदमी हैं, जो मंत्री बन गया है. जनता को क्या समस्याएं होती हैं, मैं जानता हूं. मैं सरकार का हिस्सा हूं और मैं मांग की है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होनी चाहिएं.’ रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने ऐसा किसी की भावनाएं आहत करने या जनता का मजाक बनाने के लिए नहीं कहा था। लेकिन अगर फिर भी जनता को इसका बुरा लगा तो मैं माफी मांगता हूं।