Breaking News

हांगकांग में कोरोना जांच कार्यक्रम के लिए 10 लाख से अधिक लोगों का पंजीकरण

हांगकांग, हांगकांग में कोरोना वारयस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के मद्देनजर शुरू किये गये सामूहिक जांच कार्यक्रम के लिए शनिवार तक 10 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

हांगकांग सरकार की सिविल सेवा के सचिव पैट्रिक निप ने शनिवार को यह आंकड़ा जारी किया और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निवासियों से जांच में सक्रिय भागीदारी करने का आह्रान किया। हांगकांग सरकार ने मंगलवार को शुरू किये गये इस एक सप्ताह के कार्यक्रम का चार और दिनों के लिए शुक्रवार तक विस्तार करने का निर्णय किया है।

हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना वायरस के सात नये मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें से दो इस सामूहिक जांच कार्यक्रम के जरिये सामने आये हैं। इसके बाद हांगकांग में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,857 हो गई है। हांगकांग में वर्तमान में 236 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 23 की हालत गंभीर है।