Breaking News

बिहार में 71 हजार से अधिक की हुई जांच, संक्रमितों का आंकड़ा भी इतने हजार के पार

पटना, बिहार में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए सैंपल जांच में आई तेजी के बीच पिछले चौबीस घंटे के दौरान 71 हजार से अधिक लोगों की हुई जांच में से 3646 व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने से राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 71749 हाे गया वहीं संक्रमण के शिकार 12 लोग अपनी जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 06 अगस्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में 71520 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 3646 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जिससे अबतक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 71749 हो गई है। राज्य में अबतक आठ लाख 70 हजार 852 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 2445 संक्रमितों के स्वस्थ होने से अबतक ठीक होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46265 हो गई है। इस तरह राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 64.44 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 25128 है।

विभाग के अनुसार, 06 अगस्त की रिपोर्ट में हमेशा की तरह पटना जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 566 नये मामले सामने आए हैं, जिससे यहां कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 12160 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.95 प्रतिशत है। इसके अलावा 12 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले चौबीस घंटे के दौरान 100 से अधिक नये पाॅजिटिव सामने आए हैं।