Breaking News

गोरखपुर में विवाद में मां बेटे की हत्या, चार लोग घायल

गोरखपुर , उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र में रविवार को पेड़ के बंटवारे को लेकर हुये विवाद में मां बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि पोखरी गांव निवासी सगे भाई आविंद दूबे और राजेश दूबे के बीच महुआ के पेड़ को लेकर विवाद हो गया जिसमें दोनो पक्ष के चार लोग घायल हो गये। दोनो पक्षों के लोग गगहा थाना पर तहरीर लेकर गये हुए थे।

उन्होने बताया कि घायलों को गगहा पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के गगहा सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेज रहे थे। दोनो पक्ष थाने पर ही थे कि राजेश के कुछ रिश्तेदारों ने पोखरी गांव पहुंचकर अरविन्द की पत्नी हेमलता (50) और उसके पुत्र हर्ष (23) की लाठी, डन्डे और राड से पीटकर हत्या कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। गांव में दहशत का माहौल है और गांव में पुलिस कैंप कर रही है।