Breaking News

कोरोना महामारी के चलते टली नवाज़ शरीफ की सर्जरी

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हृदय की सर्जरी वैश्विक महामारी काेरोना वायरस (कोविड 19) के प्रकोप के कारण टाल दी गयी है।

श्री शरीफ की पुत्री मरियम नवाज ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस के कारण नवाज शरीफ की सर्जरी टाल दी गयी है। डॉक्टरों का कहना है कि मियां साहब उच्च जोखिम वाले मरीज है और सभी तरह की सावधानियां बरतनी होंगी।” श्री शरीफ इन दिनों अपने इलाज के लिए ब्रिटेन में हैं।