Breaking News

खानपान के नमूनों की जांच मे, करीब चार हजार नमूने असुरक्षित

नयी दिल्ली,  देश में पिछले साल एक लाख छह हजार खानपान के नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 3.7 प्रतिशत यानी करीब चार हजार नमूनों को असुरक्षित पाया गया ।

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की अध्यक्ष रीता तेवतिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन अग्रवाल ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जांच में मानकों के पूरा नहीं करने वाले नमूनों की संख्या अधिक है । उन्होंने कहा कि 16 प्रतिशत नमूनों को घटिया स्तर का पाया गया जो मानकों पर खड़े नहीं उतरे जबकि 9ण्5 प्रतिशत वस्तुओं के पैकेट पर सही ढंग से छपाई नहीं की गयी थी ।

उन्होंने कहा कि लोगों को पैकेट बंद दूध मानकों को पूरा करे इसकी व्यवस्था की जा रही है और इसके लिए निगरानी बढा दिया गया है । जल्दी ही इस व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा । उन्होंने कहा कि 70.80 प्रतिशत दूध को सुरक्षित नहीं बताना उचित नहीं है । इससे लोगों में गलत संदेश जाता है ।

उन्होंने कहा कि खानेपीने की वस्तुओं की अधिक से अधिक जांच के लिए मोबाइल जांच प्रयोगशाला व्यवस्था को सुदृढ किया जा रहा है और इसकी संख्या में वृद्धि की जा रही है ।