Breaking News

कोरोना को लेकर नासिक से आई राहत की खबर

नासिक, कोरोना वैश्विक महामारी को महाराष्ट्र में कई लोग मात दे चुके है।

महाराष्ट्र के नासिक जिला में कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी से संक्रमित कुल 1,13,299 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।
नासिक जिला जनरल अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिले में अब तक कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,540 है, जिसमें से 1,13,299 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से 2055 मरीजों की जान चली गयी है। वर्तमान में जिले में 1186 सक्रिय मामले हैं।
जिले में कोराना रिकवरी दर 97.22 प्रतिशत है। ग्रामीण नासिक में 96.31 प्रतिशत, नासिक शहर में 97.91 प्रतिशत, मालेगांव में 93.12 प्रतिशत और बाहरी जिलों में 94.98 प्रतिशत है।