राष्‍ट्रीय जनता दल से जुड़ने को बेचैन गैर बीजेपी दल, लालू यादव नही खोल रहे पत्ते

नई दिल्ली, इसी साल होने वाले बिहार विधान सभा चुनावों मे राष्‍ट्रीय जनता दल की सत्ता मे वापसी के आसार को देखते हुये , ज्यादातर गैर बीजेपी दल गठबंधन मे शामिल होने को तैयार हैं।

सभी गैर बीजेपी दलों का विधानसभा चुनाव में एनडीए को परास्त करना अंतिम लक्ष्य है, लेकिन सत्ता मे भागीदारी भी जरूरी है। इसके लिये जरूरी है  कि महागठबंधन बने और सीटों मे हिस्सेदारी मिले। इसके लिये वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव के नेटृत्व मे महागठबंधन में एक दबाव समूह बनाया गया है।

तीन दिन पहले रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा  के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी  ने वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव से मुलाकात कर इस मामले मे पहल करने का दबाव बनाया।

इसके बाद शरद यादव रांची गए और राजद अध्यक्ष लालू यादव मुलाकात भी की। लेकिन लालू यादव ने अभी पत्ते नही खोलें हैं। शरद उसी शाम दिल्ली लौट गये।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ मदन मोहन झा  ने कहा कि भाजपा का परास्त करने के लिए समान विचार धारा के सभी दल एक मंच पर आ जाएं तो अच्छी बात है। इस पर महागठबंधन के किसी दल को संभवत: एतराज न हो।