नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को खास सर्विस दी है. एसबीआई ने अपने खाताधारकों को खास सुविधा दी है, जिसके बाद अब उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. वो घर बैठे ही अपने खाते में पैसे जमा कर सकते हैं.
ये खास सर्विस 70 साल की उम्र से अधिक सीनियर सीटिजन कस्टमर्स, दिव्यांग कस्टमर्स और इनफर्म कस्टमर्स के लिए शुरू की गई है. इसके तहत कैश पिकअप और डिलिवरी सहित कई सुविधाएं मिलेंगी. आपको बता दें कि आरबीआई की ओर से जारी निर्देशों के बाद बैंकों खास कस्टमर्स के लिए डोर-स्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू कर रहे हैं.
डोर-स्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत ग्राहकों को 6 सुविधाएं मिलेंगी. इनमें कैश पिकअप और डिलिवरी, चेक पिकअप, चेकबुक मांग पर्ची पिकअप, ड्राफ्ट की डिलिवरी और टर्म डिपॉजिट की सलाह, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप, इनकम टैक्स उद्देश्य के लिए फॉर्म 15H पिकअप शामिल है.
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का फायदा केवाईसी अनुरूप खाताधारकों को ही मिलेगा. जिनके पास बैंक के साथ रजिस्टर्ड एक वैध मोबाइल नंबर है और जो एसबीआई की होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं. वहीं ज्वाइंट अकाउंट, छोटे बच्चों के अकाउंट और नॉन पर्सनल अकाउंट को ये सुविधा नहीं मिलेगी.