Breaking News

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पौने तीन लाख के पार, 7745 की मौत

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 9985 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमिताें की संख्या पौने तीन लाख से अधिक हो गयी है तथा इस दौरान 279 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 7745 पर पहुंच गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9985 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 276583 हो गयी है जबकि इस बीमारी से 7745 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 133632 सक्रिय मामले हैं, जबकि 135206 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2259 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 90787 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3289 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1663 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 42638 हो गयी है।