Breaking News

विश्व के सबसे बड़े कला मेलों में से एक, आर्ट बेसेल मेला इसबार हुआ रद्द

नयी दिल्ली, वर्तमान वैश्विक स्थिति को देखते हुये इस साल आयोजित होने वाले ‘आर्ट बेसेल’ मेले को रद्द कर दिया गया है।

मेला को पहले जून से सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था, लेकिन अब वर्तमान वैश्विक स्थिति के व्यापक विश्लेषण के बाद आखिरकार इसे रद्द कर दिया गया। मेले के आयोजकों ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

विश्व के सबसे बड़े कला मेलों में से एक, आर्ट बेसेल मेला 17 से 20 सितंबर तक चार दिनों तक मेस्सी बेसेल (स्विट्जरलैंड) में होने वाला था। पहले इसका आयोजन जून में होने वाला था। बाद में इसे सितंबर तक के लिए टाल दिया गया।

आयोजकों ने कहा कि महामारी से संबंधित मूलभूत स्वास्थ्य और सुरक्षा के खतरे को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को रद्द करने का फैसला कई गैलरियों, संग्राहकों, भागीदारों, साथ ही बाहरी विशेषज्ञों के साथ “गहन परामर्श” के बाद किया गया है।