Breaking News

बुराड़ी स्पा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली,  बुराड़ी में स्पा सेंटर में ऑनलाइन सेक्स रैकेट  का भंडाफोड़ हो गया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली महिला आयोग के पास एक शिकायत आई थी जिसमें एक वेबसाइट के बारे में बताया गया था.

 महिला आयोग को मिली शिकायत में कहा गया था कि बुराड़ी में एक स्पा में सेक्स रैकेट  चल रहा है. वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो और रेट डाल रखे थे.

इस शिकायत के बाद दिल्ली महिला आयोग ने आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित एक स्पा सेंटर ‘18प्लस ब्यूटी टेंपल’ का निरीक्षण किया और वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.

 जब महिला आयोग ने जगह का निरीक्षण कराया तो पता चला कि बहुत बड़ा रैकट है और स्पा में बाउंसर और तहख़ाने हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से तुरंत बात की.

क्राइम ब्रांच ने अपनी एक टीम भेजी.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और सदस्य प्रोमिला गुप्ता, किरण नेगी व फिरदौस क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बुराड़ी स्थित ‘18 प्लस ब्यूटी टेंपल’ स्पा पहुंचीं.

  अपराध शाखा का एक ऑफिसर और डीसीडब्ल्यू का स्टाफ पहले कस्टमर बनकर स्पा में घुसा.

उनको वहां लड़कियों की फ़ोटो और सेक्स के लिए रेट स्क्रीन पर दिखाया गया.

तभी डीसीडब्ल्यू की पूरी टीम और क्राइम ब्रांच की पूरी टीम स्पा सेंटर पर पहुंची.

उन्होंने सभी कमरों का निरीक्षण किया.

वहां तीन फ्लोर पर छोटे-छोटे तहखाने जैसे कमरे बने मिले, जहां पर बिस्तर थे.

वहां से कंडोम और अश्लील मेनू कार्ड मिले.

तीन लड़कों ने बताया कि वे कस्टमर हैं और वहां सेक्स रैकट चल रहा है.

वहां पर बड़े लोहे के गेट हैं जिन्हें बटन द्वारा खोला जाता है.

चार लड़कियां तीन कस्टमर और इस रैकेट को चलाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस कर्मी स्थानीय थाने ले गए.

स्पा में आपत्तिजनक सामान मिला, जैसे कि मेन्यू कार्ड, जिसमें गंदी अश्लील सर्विस जैसे सेक्स हर पोज़िशन में किए जाने की बात थी.

यह जगह सेक्स रैकेट और वैश्यावृति के लिए इस्तेमाल की जा रही थी.

पता चला है कि इसकी और भी शाखाएं हैं.