Breaking News

यूपी में सितम्बर के बाद बचेगा सिर्फ एक भूमि संरक्षण अधिकारी

हमीरपुर,भूमि एवं जल संसाधन विभाग में उत्तर प्रदेश के लिये सिर्फ तीन भूमि संरक्षण अधिकारी काम कर रहे है जिनमे दो इसी महीने रिटायर हो जायेंगे।

भूमि संरक्षण अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि विभाग में सभी परियोजनओं के संचालन की जिम्मेदारी भूमि सरंक्षण अधिकारी(बीएसए) की होती है मगर कई सालों से प्रमोशन नहीं होने से उत्तर प्रदेश में सिर्फ तीन भूमि संऱक्षण अधिकारी शेष बचे हुए है। उसमें सितम्बर माह में हमीरपुर एवं एक अन्य जिले के बीएसए सेवानिवृत्त हो रहे है।

उन्होने बतायाकि हमीरपुर भूमि संरक्षण अधिकारी के पास 11 जिलो का चार्ज है। इसी प्रकार तीनो अफसरों के पास कई कई जिले है जिससे कोई काम नही हो पा रहा है। कुछ दिन बाद सूबे में एक भी भूमि संरक्षण अधिकारी विभाग मे नही बचेगे। जिन अफसरो के पास चार्ज है वे किसी भी जिले का काम सही प्रकार नही कर पा रहे है।