20 जनवरी से जमकर करिये ऑपलाइन शॉपिंग, ग्रेट रिपब्लिक डे सेल होगा शुरू

बेंगलुरु , ऑपलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ने 20 जनवरी से ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू किये जाने की घोषणा की है। यह सेल 23 जनवरी तक चलेगी और प्राइम मेेम्बर्स के लिए 19 जनवरी की रात 12 बजे से ही सेल शुरू हो जायेगी।

अमेजन ने आज बताया कि सेल के दाैरान ग्राहकों के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत की इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर और चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्‍ट ईएमआई की सुविधा उपलब्ध होगी।
सेल के दौरान अमेजन बिजनेस पर खरीदारी करने वाले व्‍यवसायिक उपभोक्‍ताओं को कार्यालय को दोबारा खोलने से संबंधित सामान, वर्क फ्रोम होम से जुड़ी चीजों, सुरक्षा और स्‍वच्‍छता उत्‍पाद एवं अन्‍य हाई वैल्‍यू ऑफिस खरीद संबंधी अपनी खरीद पर कम कीमत की पेशकश मिलेगी। उन्हें थोक डिस्‍काउंट पर अतिरिक्‍त 15 प्रतिशत छूट, जीएसटी बिल पर 28 प्रतिशत तक की बचत और एसबीआई कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button