पाकिस्तान को राज्यपाल ने दी कड़ी चेतावनी कड़ी चेतावनी, कहा-नहीं सुधरा तो…
October 21, 2019
श्रीनगर, जम्मू- कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने आतंकवादियाें को प्रश्रय देने और उनकी आर्थिक सहायता करने के मामले में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह नहीं सुधरा तो भारत उसकी सीमा में घुसकर आतंकी शिविरों को नष्ट करने में संकोच नहीं करेगा।
गौरतलब है कि रविवार काे उत्तर कश्मीर के केरन और तंगधार सेक्टरों में पाकिस्तान की और से संघर्षविराम के उल्लंघन के बाद भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तीन आतंकी शिविर नष्ट हो गए और छह से 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इसी के एक दिन बाद श्री मलिक का यह चेतावनी भरा बयान आया है। एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बताया था कि उत्तर कश्मीर के केरन और तंगधार सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों की कार्रवाई में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए थे
श्री मलिक ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया करते हुए कहएश् युद्ध इसका कोई जवाब नहीं है लेकिन अगर पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो जो कल हुआ था वह आगे भी दोहराया जाएगा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकी शिविरों को नष्ट करने में भारत कोई संकोच नहीं करेगा। उन्होंने जेवान में एक पुलिस कार्यक्रम में अनौपचारिक तौर पर कहाश् अगर हम कोई कार्रवाई नहीं करते तो वे वही काम जारी रखते जो काफी दिनों से चल रहा था ।
श्री मलिक ने कश्मीर घाटी के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि एक नवंबर से यहां एक नया कश्मीर उभर कर सामने आएगा और आइए हम सभी लोगों को मिलकर राज्य को आगे बढ़ाना है। उन्होंने पूछा मैं यहां घूमने वाले बच्चों से पूछ रहा हूं कि आपने क्या हासिल कर लिया है।
उन्होंने राज्य में अनुच्छेद 370 और 35, के कुछ प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद उपजे तनावों को शांत करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस की भूमिका की सराहना की है।