Breaking News

इन अफवाहों से दूर रहने की पीएम मोदी ने की अपील

नयी दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस के मामले में अफवाहों से दूर रहने तथा इसकी रोकथाम के लिए चिकित्सकों की सलाह मानने की शनिवार को अपील की।

राजधानी में आयोजित जन औषधि दिवस समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि बहुत ही छोटी-छोटे बातें है जिनकी मदद से कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा, “बस, एक मौलिक उपाय अपनायें और चिकित्सकों की सलाह पर अमल करें।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व आज हाथ जोड़कर नमस्ते करने की पुरातन भारतीय परम्पराओं को सीख रहा है। यह बहुत ही छोटी चीज है जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिल सकती है। उन्होंने मौलिक उपाय अपनाने और चिकित्सकों की सलाह पर अमल करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, “मैं देशवासियों से कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों से दूर रहने की अपील करता हूं। यदि कोई समस्या हो तो चिकित्सक से तुरंत सम्पर्क करें।”