तकनीक से होगा अपराधियों पर वार, यूपी पुलिस और आईआईटी के बीच खास अनुबन्ध
July 10, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस की आधुनिक आवश्यकताओं और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तकनीकी रूप से दक्ष करने में सहायता के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान;आईआईटी कानपुर के बीच एक अनुबन्ध किया गया है।
इस अनुबंधन के तहत कानपुर के शोधार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस की आधुनिक आवश्यकताओं और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष करने के लिए सहायता करेंगे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को यहां पुलिस मुख्यालय के सभागार में राज्य के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह और आईआईटी कानपुर के डीन डॉ0 अरविन्द वर्मा ;रिसर्च एंड डेवेलपमेंट में उपस्थित रहे।
इस मौके पर पुलिस की ओर से पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह तथा आईआईटी कानपुर की ओर से प्रो0 अभय करंदीकर ने करार पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने बताया कि करार के अनुसार डायल 100 द्वारा प्राप्त डाटा के विश्लेषण के ड्रोन के संचालन में तकनीक का प्रयोग एवं सावधानियाँ 1090 के द्वारा प्राप्त डाटा के विश्लेषण के साथ सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त डाटा और त्रिनेत्र एप से प्राप्त डाटा का विश्लेषण और अन्य प्रासंगिक विषय शामिल हैं।